देश के किसानों को अर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए केंद्र की सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। जिसके तहत देश के किसानों को एक समय बाद हर महीने पेंशन मिलती है।
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा और जब किसान की उम्र 60 साल पूरा हो जाता है तो उन्हें 3000 रुपए की पेंशन मिलता है।
खास बात ये है कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी तरह के डाक्यूमेंट जमा नहीं करना पड़ेगा। न तो आपको अपनी जेब से कोई प्रीमियम भरना पड़ेगा।
अगर किसान नहीं रहे तो?
जब किसानों की उम्र 60 साल हो जाती है, तो उन्हें हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलती है। इसी बीच अगर किसान का निधन हो जाता है तो उनकी पत्नी को हर महीने 1500 रुपए दिया जाता है।
जो किसान पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे हैं, वो किसान मानधन योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये की पेंशन का लाभ ले सकते हैं। सम्मान निधि स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों को सरकार खुद से ही मानधन योजना में डाल देती है।
